सोमवार, 6 सितंबर 2021

मंत्री विश्वास को ज्ञापन पैरामेडिकल भर्ती में प्राइवेट कालेज के लैब टेक्नोलॉजिस्ट के साथ भेदभाव के खिलाफ

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वेलफेयर एसोसिएशन (MLTWA  )के पदाधिकारियों द्वारा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को ज्ञापन  दिया गया  

medical lab technician vacancy mp paramedical vacancy mp paramedical latest news mp india private  paramedical college in india bscmlt job DMLT job health parmedical mlt news MLT

शासकीय मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल भर्ती में प्राइवेट कालेज से उत्तीर्ण मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट अभयर्थियों के साथ  भेदभाव के खिलाफ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को  प्रदेश अध्यक्ष विनोद वर्मा  के नेतृत्व में  प्रदेश सचिव कमलेश राठौर के द्वारा  अभ्यर्थियों के साथ हो रहे भेदभाव को अवगत करवाया गया उनके साथ बृजेश कुशवाहा ,दीपक जाटव  एवं संगठन के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे 

मध्य प्रदेश के विभिन्न शासकीय मेडिकल कॉलेज के द्वारा पैरामेडिकल संवर्ग के अंतर्गत  विज्ञपति जारी किया गया है जिसमें तुगलकी आदेश का उल्लेख किया गया कि शासकीय मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण अभयर्थियों से आवेदन मांगा जा रहा है 

इस तरह के आदेश से  कहीं न कही शासकीय मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण छात्रों एवं प्राइवेट पैरामेडिकल से उत्तीर्ण छात्रों के  बीच  भेदभाव किया जा रहा है 

           सिर्फ  शासकीय मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण छात्रों  को प्राथमिकता देना गलत है  

       ऐसा करना भर्ती प्रक्रिया में संदेह पैदा करता है पक्षपात करना गलत है 

जो की समानता के अधिकार का उलंघन एवं छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय 


1 टिप्पणी:

पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर्स के संचालन के लिए बनेगा नियम एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट को मिलेगा लैब संचालन का अधिकार

  मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट / टेक्नीशियन के नाम से पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रशन करने एवं बेसिक  लैब कि जांचों पर  हस्ताक्षर करके रिपोर्ट जारी क...