सोमवार, 6 सितंबर 2021

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में पैरामेडिकल संवर्ग भर्ती में भी 9 खामियां सहित अनियमिताएं एवं तुगलकी फरमान

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में पैरामेडिकल संवर्ग भर्ती  में भी 9 खामियां  ,प्राइवेट पैरामेडिकल कालेज से उत्तीर्ण  छात्र भर्ती में नहीं  हो पाएंगे शामिल :

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में पैरामेडिकल संवर्ग भर्ती में भी 9 खामियां सहित अनियमिताएं एवं तुगलकी फरमान

 बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में 19  पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था पत्र क्रमांक 4682  दिनांक 13  अगस्त 2021  को जिसमें  उल्लखित किया गया था कि प्रक्रिया  संवर्ग संबधित रिकत पदों हेतु है एवं 

शासकीय मेडिकल कालेज से पैरामेडिकल कोर्स उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन माँगा गया था 

इससे ये प्रतीत होता है की प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों से आवेदन शुल्क लिया जाय , खजाना भरा जाय  परन्तु उनका सरकारी नौकरी हेतु भर्ती नहीं किया जाय  

पूर्व में 2019  में भी विज्ञप्ति जारी की गई थी आवेदकों के द्वारा  शुल्क जमा  किया गया था  नवीन विज्ञापन में उसके समायोजन  के लिए कुछ भी नहीं कहा  गया है  

पूर्व में ही 2019  में आवेदकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हुआ परन्तु प्रक्रिया बाद में निरस्त  कर  दी गई थी  आवेदन शुल्क भी वापस नहीं क्या गया 

विज्ञापन में भ्रम पैदा किया  गया है जिससे प्राइवेट पैरामेडिकल के  अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पायेंगे 

जैसे  विज्ञापन में  शासकीय मेडिकल कालेज से पैरामेडिकल कोर्स उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन माँगा गया दूसरी तरफ इसी विज्ञापन में शैक्षणिक योग्यता कालम में मान्यता प्राप्त  विश्वविद्यालय से डिग्री होना दर्शाया गया है 

पैरामेडिकल कोर्स शासन द्वारा मान्यता दी जाती है जिससे शासकीय मेडिकल कॉलेज सहित प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेज संचालित करते है 

शायद रातो रात भर्ती करने की योजना थी 

इसीलिए आवेदन जमा करने के लिए  मात्र 10  दिन  ही दिया  गया था जिसमे से 4  दिन शासकीय  छुट्टी में ही निकल गए 

शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी  द्वारा भी ऐसा ही कृत्य किया गया 

महत्वपूर्ण प्रश्न  इन धांधलियों , अनियमिताओं ,शोषण ,अन्याय  के लिए कौन  जिम्मेदार है 

पैरामेडिकल कोर्स से उत्तीर्ण छात्र : जो इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं अन्याय को सहते हैं   जागरूक हो ,संगठित हो और अन्याय के खिलाफ आवाज उठावों 

JFMLT India (राष्ट्रीय संगठन ) जॉइंट फोरम ऑफ़ मेडिकल  टेक्नोलॉजिस्ट इंडिया ,

          आपका अपना सगठन 

           फॉलो  करे  


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर्स के संचालन के लिए बनेगा नियम एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट को मिलेगा लैब संचालन का अधिकार

  मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट / टेक्नीशियन के नाम से पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रशन करने एवं बेसिक  लैब कि जांचों पर  हस्ताक्षर करके रिपोर्ट जारी क...