मेडिकल लैब टेक्निशियन के साथ अभद्रता क्यों
18 मई 2020 कुमार संतोष यादव
घटना है राजस्थान के सवाई मान सिंह अस्पताल , लैब टेक्निशियन के साथ अभद्रता एवं दुर्वव्हार किया गया ,वो भी माइक्रोबायोलॉजी विभाग डॉक्टर के दवारा
पिछले कई दिनों से कई राज्यों से लैब टेक्निशियन के साथ अभद्रता एवं दुर्वव्हार की घटनाये हो रही है
प्रश्न ये उठाता है कि ऐसा क्यों हो रहा है क्या अपने कभी सुना है की नर्सेस के साथ अभद्रता एवं दुर्वव्हार
कियागया हमेशा लैब के साथ ऐसा ही क्यों होता है अब विस्तार से जानते है कि ये खबर कहा की है
राजस्थान क्या पुरे भारत में कोरोना संदिग्ध का सैम्पल लैब टेक्निशियन द्वारा इस भीषण गर्मी में पी पी इ किट पहनकर जगह जगह जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर सैंपल ले रहा है उसके बाद टेस्टिंग भी कर रहा है फिर भी लैब टेक्निशियन के साथ माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई अभद्र उपयोग किया गया , हद तो तब हो गई जब बिना किसी जांच के लैब टेक्निशियन को निलंबित भी कर दिया गया
क्या इस प्रकार से न्याय होता है कि लैब टेक्निशियन का पक्ष सुने बिना ही उसे निलंबित कर दिया गया और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर के कथनानुसार , एक पक्ष की बात सुनकर निलंबित करना गलत है जिसका विरोध राजस्थान लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के द्वारा किया गया , फ्रंट लाइन योद्धा की तरह कार्य कर रहे है सम्मान करना चाहिए था ना की अपमान
लैब टेक्निशियन दुर्व्यवहार का विरोध करते हुए : राजस्थान |
दूसरी घटना उत्तप्रदेश की है
जहा एक फार्मासिस्ट् के द्वारा संविदा के अंतर्गत कार्य कर रहे लैब टेक्निशियन के साथ दुर्वव्हार किया गया जो की गलत है इसका भी विरोध उत्तरप्रदेश संविदा लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के द्वारा किया गया तो फार्मासिस्ट ने लिखित में माफ़ी मांगी
लैब टेक्निशियन के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करना गलत है
एक समझ आयी कि संगठन का बहुत महत्व है संगठन में रहना उसके साथ रहने से सभी समस्या का समाधान हो जाता है और उचित निर्णय ही आता है
इसका अर्थ डॉक्टर्स को समझना होगा |
उठो , जागो और संगठित रहो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें