कैंसर है मुझे डरना नहीं है कोरोना से लड़ना है
10 May 2010 KSY News
सभी हिन्दुस्तानियों के लिए एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं सूरत के मेडिकल लैब टेक्निशियन चेतन चौहान , पिछले 4 वर्षों से रीढ़ के कैंसर से जूझ रहे है कोरोना वायरस से आयी इस महामारी में लोग डरे हुए हैं लेकिन दूसरी तरफ यह लैब तकनीशियन लगातार अपने इलाज को दरकिनार करते हुये साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सदिग्धों का सैंपल ले रहे है
Cancer Worrier , Medical Lab Technician |
Corona Sample collection |
COVID - 19 Worriers
कोरोना योद्धा , मेडिकल लैब टेक्निशियन
चेतन चौहान कतारगाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल लैब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं कोरोना संदिग्धों का प्रति दिन लगभग 26 सेम्पल लेते हैं साथ ही सैंपल देने आये लोगो का मनोबल भी बढ़ाते है कि हमें कोरोना वायरस की कड़ी को सोशल डिस्टन्सिंग के माध्यम से रोक सकते है
सामन्य मरीजों की तुलना में कैंसर पीड़ित व्यक्ति की रोग - प्रतिरोधक क्षमता काम होती है और ऐसे
व्यक्तियों को वायरल इन्फेक्शन होने की सम्भावना अधिक रहती है फिर भी अपने कर्तव्यों का , अपनी
ड्यूटी का पूरी जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करना अपने आप में गर्व करने का अहसास दिलाता है और गर्व करना भी चाहिए कि समाज , देश एवं मानवता के काम आ रहे है इस कठिन
परिस्थितियों में
कोरोना वायरस से आयी महामारी में इनका पूरा परिवार चिंतित तो हैं परन्तु अपने इस कोरोना योद्धा का सहयोग भी कर रहा है और मनोबल भी बड़ा रहा है
ऐसे कैंसर पीड़ित लैब टेक्निशियन कोरोना योद्धा के समर्पण एवं ज़ज्बे के लिए सम्पूर्ण भारत के मेडिकल लैब टेक्नोलोजिट्स एवं लैब टेक्निशियन सराहना करते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें