म.प्र. में लैब टेक्निशियन की भर्ती परन्तु सैलरी ?
कुमार संतोष यादव
Lab Technician Government Job 2020 ,MP लैब टेक्नीशियन संविदा भर्ती 2020 |
3 महीने की अस्थायी नियुक्ति के अंतर्गत कोरोना COVID-19 की रोकथाम हेतु जिला स्वास्थ्य समिति जिला इंदौर म.प्र. द्वारा इच्छुक लैब टेक्निशियन का आवेदन कार्यालीन समय विज्ञप्ति प्रकाशन दिनांक से 15 कार्यालीन कार्य दिवसों में स्वीकार किया जायेगा , इस वज्ञप्ति में विभिन प्रकार के स्वास्थ्य कर्मियों ( डॉक्टर से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ ) की भी भर्ती की जाएगी, इसमें पदों के विवरण मासिक मानदेय भी प्रदर्शित किया गया है विज्ञप्ति में
Lab Technician Government Job 2020 MP लैब टेक्नीशियन सरकारी नौकरी 2020 |
परन्तु सैलरी ? क्या ये उचित मानदेय है लैब टेक्नीशियन के लिए :
1. भारत के सभी राज्यों में मेडिकल लैब टेक्नीशियन , लैब टेक्नोलॉजिस्ट के सैलरी में इतना अंतर क्यों है
2 क्या अलग अलग राज्यों में इनके काम करने के तरीके अलग होते है
3 क्या अलग अलग राज्यों में इनकी शिक्षा में अंतर होता है
4. क्या ये डिप्लोमा या डिग्री धारी नहीं होते है
5 .क्या नर्सेस , फ़िज़ियोथेरेपिस्ट , या अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के बराबर नहीं होते है
प्रश्न - क्या सामान कार्य समान वेतन के नियमों की अवहेलना नहीं हो रही है
इसका जवाब है कि
मेडिकल लैब टेक्नीशियन मेडिकल साइंस की रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य करते है बहुत महत्वपूर्ण कार्य करते है मरीज की डाइग्नोसिस में
देश में जब भी कोई महामारी ने त्राहि मचाई है तो मेडिकल लैब टेक्नीशियन ने फ्रंट लाइन योद्धा की तरह कार्य किया है और अपनी जिम्मेदारी को साबित नहीं किया है
जैसे एड्स के समय भी सबसे ज्यादा खतरा होता है मेडिकल लेबोरेटरी में फिर भी अपना काम किया है
आज समय में कोरोना COVID-19 से उत्पन्न महामारी में फ्रंट लाइन योद्धा की तरह कार्य कर रहे है सैंपल लेना , ट्रांसपोर्ट करना , टेस्टिंग करना एवं रिपोर्ट देना मेडिकल लेबोरेटरी में सबसे ज्यादा खतरा रहता है
लैब टेक्निशियन की सैलरी के अंतर को समझते है
दिल्ली राज्य सरकार के इस अस्पताल में कोरोना COVID-19 से लड़ने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की संविदा, कॉन्ट्रैक्ट भर्ती निकली है जिसमे डॉक्टर्स , नर्सेज , लैब टेक्नीशियन एवं अन्य को 28.02.2021 तक अच्छी परफॉर्मन्स के आधार पर 1 वर्ष के लिए या अधिकतम 5 वर्षों के लिए रखा जायेगा
सैलरी - टेक्नीशियन ब्लड बैंक Grade I- लगभग 35 से 40 हजार
टेक्नीशियन ब्लड बैंक , लेबोरेटरी , गैस्ट्रो ,ओटी Grade II- लगभग 25 से 30 हजार ( विज्ञप्ति में
प्रदर्शित किया गया है ) ग्रेड पे के हिसाब से
परन्तु मध्यप्रदेश में 3 माह के लिए भर्ती
सैलरी - 15000 हजार
लैब टेक्नीशियन भर्ती 2020 Lab Technician govt job Delhi 2020 |
Lab Technician Job Delhi 2020 Salary government job |
कब तक यह व्यवस्था चली रहेगी , कब तक शोषण होता रहेगा
इसका मूल कारण है कि मेडिकल लैब टेक्नीशियन , लैब टेक्नोलॉजिस्ट , पैथ लैब संचालक संगठित नहीं है और केंद्र के स्तर पर कौंसिल नहीं है
उठो , जागो और अपने हितो हेतु जागरूक हो , संगठित हो
Comments जरूर कीजियेगा , कमैंट्स बॉक्स में , शेयर भी कीजिएगा
Sir qqp sahi bol rahe he unity hona jaruri h sabhi lab technician ki
जवाब देंहटाएंplease sabhi ko btawo .
हटाएंMy name ajeet singh from Budaun up. I am laboratory technician six years experience .we want to work for the Corona virus .
जवाब देंहटाएंEmail ID ajeet7280@gmail.com
जवाब देंहटाएं9812883182