रविवार, 13 जून 2021

प्रधानमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री से मांग, नए खुले एम्स में मेडिकल लैब टेक्नीशियन/टेक्नोलॉजिस्ट की स्थाई भर्तियां की जाए ,आउटसोर्सिंग से भर्ती की जाए बंद

प्रधानमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री से मांग, नए खुले एम्स में  मेडिकल लैब टेक्नीशियन/टेक्नोलॉजिस्ट की स्थाई  भर्तियां की जाये ,आउटसोर्सिंग से भर्ती की जाए बंद

प्रधानमंत्री ,स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स), जैसे छह संस्‍थान, बिहार (पटना), मध्‍य प्रदेश (भोपाल), उड़ीसा (भुवनेश्‍वर), राजस्‍थान (जोधपुर), छत्‍तीसगढ़ (रायपुर) और उत्तरांचल (ऋषिकेश),  में स्थापित किया गया I  ये सभी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान  केंद्र सरकार  के अधीन आते है  और वर्ष 2012 से  संचालित हो रहे है   

 

AIIMS job Medical Lab Technician job in AIIMS BMLT BscMLT AIIMS Bhopal AIIMS rishikesh AIIMS Patna ,AIIMS Raipur Paramedical Job
 स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत पद 
 सभी  6  एम्स के लिए लगभग 4089  पदों की स्वीकृत किया गया जिसके अंतर्गत ( ग्रुप ए ,ब ,सी )  के तहत   अलग स्तर के  पद बनाये गए  I

अस्पताल सेवाओ  के तहत मेडिकल टेक्निकल स्टाफ के लगभग 82 टेक्निकल असिस्टेंट /टेक्निशियन एवं  12 पद  सुपरवाइजर /ऑफिसर के स्वीकृत किये गए है 

सभी 6 एम्स को मिलाकर  मेडिकल टेक्निकल स्टाफ (टेक्निकल असिस्टेंट /टेक्निशियन एवं  12 पद  टेक्निकल सुपरवाइजर /ऑफिसर ) के 492 + 72 = 564  पद  होते हैं  जिसमे से लगभग  418 पद खली पड़े हुए है 
(नॉन  फैकल्टी रूल्स   फॉर न्यू  एम्स2015  ) के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के  द्वारा स्वीकृत किये  जा चुके हैं , फिर भी इन स्वीकृत पदों पर स्थाई भर्तियां  नहीं की जा रही हैं
 आउटसोर्सिंग  के माध्यम से भर्तियां 
बिहार (पटना), मध्‍य प्रदेश (भोपाल), उड़ीसा (भुवनेश्‍वर), राजस्‍थान (जोधपुर), छत्‍तीसगढ़ (रायपुर) और उत्तरांचल (ऋषिकेश), इन एम्स में ऑउटसोर्सिंग एजेंसी  के  माध्यम से कुछ पदों पर भर्तियां करके काम करवाया जा  है 

अन्य राज्यों में  एम्स स्थापित किया जा रहा है 
AIIMS job Medical Lab Technician job in AIIMS BMLT BscMLT AIIMS Bhopal AIIMS rishikesh AIIMS Patna ,AIIMS Raipur Paramedical Job


रायबरेली,मंगलगिरि ,नागपुर,कल्याणी ,गोरखपुरभटिंडा(पंजाब ) ,गुवाहाटी ,बिलासपुर (हिमाचल ) ,मंगलगिरि (आंध्र प्रदेश ),देवघर(झारखण्ड ) ,बीबीनगर(तेलंगाना ),साम्बा (जम्मू )

विभिन्न विभिन्न चरणों के माध्यम से  अन्य 16   एम्स  को विभिन्न  राज्यों में स्थापित किया जा  रहा है  जिसमे से  12  एम्स  स्थापित  किये जा चुके है जिनमे  मेडिकल कॉलेज  एवं ओ पी डी सहित डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी ,पैथोलॉजी लेबोरेटरी एवं माइक्रोबायोलॉजी के द्वारा के सेवाएं दी जा रही है 

इन 12  एम्स में भी मेडिकल टेक्निकल स्टाफ ( टेक्निकल असिस्टेंट /टेक्निशियन एवं  टेक्निकल  सुपरवाइजर /ऑफिसर के स्वीकृत किये गए है 

परन्तु यहाँ भी आउटसोर्सिंग  के माध्यम से  ही भर्तियां हो  रही है ( जो की गलत है )

  जबकि स्थाई पदों के स्थान पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कुछ पदों पर भर्ती करके काम करवाया जा रहा है वो भी  बहुत काम सैलरी पर जो की गलत है

चरणबद्ध तरीके से भारत के अन्य राज्यों में एम्स को प्रारम्भ किया जा चूका है और खोला जा रहा है हम लगातार पिछले कई वर्ष से  प्रधानमंत्री जी, केन्दीय स्वास्थ्य मंत्री जी, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र के माध्यम से ज्ञापन के माद्यम से सूचित कर चुके है कि सभी स्वीकृत पदों पर रेगुलर परमानेंट भर्तियां कि जाये 

अभी हाल  में ही प्रधानमंत्री जी, केन्दीय स्वास्थ्य मंत्री जी, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर मांग किया गया है 

भारत वर्ष के सभी मेडिकल लैब टेक्नीशियन  लैब टेक्नोलॉजिस्ट  आउटसोर्सिंग के माध्यम से मेडिकल टेक्निकल स्टाफ कि भर्तियों का विरोध करते है I अतः सभी एम्स में रेगुलर ,परमेनन्ट भर्तियां की जाये  आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्तियां बंद किया जाय, हमारे आग्रह को स्वीकार किया जाये अन्यथा हम मज़बूरी वश आंदोलन के लिए अग्रसर हो सकते हैं

भारत वर्ष के सभी मेडिकल लैब टेक्नीशियन / लैब टेक्नोलॉजिस्ट ने COVID -19 महामारी में संविदा / कॉन्ट्रैक्ट में जान को जोखिम में डालकर  काम किया है स्थाई रोजगार चाहिए

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी प्रोफेशन  के  साथ शोषण क्यों  किया जाता  है 

प्रश्न ये है कि कौन  जिम्मेदार है मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी प्रोफेशन में शामिल लोग या सरकार 

विचार करें  कि  कहीं संगठित नहीं होना  ही एकमात्र कारण  तो नहीं 

https://www.facebook.com/jfmltindia1

https://www.youtube.com/c/ParamedicalMLTNews

https://kutumb.app/joint-forum-of-medical-laboratory-technologist-private-jfmlt-india?ref=0BW98



पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर्स के संचालन के लिए बनेगा नियम एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट को मिलेगा लैब संचालन का अधिकार

  मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट / टेक्नीशियन के नाम से पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रशन करने एवं बेसिक  लैब कि जांचों पर  हस्ताक्षर करके रिपोर्ट जारी क...