नफरत नहीं रोजगार चाहिए ,जीने का अधिकार चाहिए ,पूरा देश करे पुकार रोजगार दो रोजगार
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स को परमानेंट रोजगार कब मिलेगा
रविवार को श्यामला हिल्स मुक्यमंत्री निवास के समीप गाँधी भवन में रोजगार संसद का आयोजन किया गया जिसमे पुरे मध्यप्रदेश से लगभग 120 संगठनों ने भाग लिया इस रोजगार संसद के माध्यम से देश में राष्ट्रीय रोजगार निति बनाने हेतु जॉइंट फोरम ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट इंडिया की तरफ से पैरामेडिकल टीचर्स विंग की प्रतिनिधि डॉ. शादमा सिद्दीकी ने एवं डॉ. श्रृवण यादव ने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट/ तकनीशियन के रोजगार से सम्बंधित समस्याओं पर बात रखी
साथ ही मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी वेलफेयर एसोसिएशन म.प्र. के प्रदेश महासचिव कमलेश राठौर एवं उपाध्यक्ष आशीष बरोदे ने मध्यप्रदेश में लैब टेक्नीशियन के साथ हो रहे अन्याय एवं शोषण के खिलाफ आवाज उठाया जाना जरुरी है
संयुक्त रोजगार
आयोजन समिति के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर वैभव यादव ने राष्ट्रीय रोजगार निति के मसौदे
को सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के समक्ष
प्रस्तुत किया साथ ही बताया के 16 अगस्त से दिल्ली में राष्ट्रीय रोहगर
निति बनाने के लिए सत्याग्रह ,आंदोलन होगा
देश की बात फाउंडेशन के म.प्र .स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं जे एफ एम् एल टी इंडिया के राष्ट्रीय
महाससचिव डॉ. कुमार संतोष यादव ने कहा की मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी प्रोफेशल्स ने कोरोना महामारी में
महत्वपूर्ण योगदान दिया फिर भी वर्तमान सरकार परमानेंट रोजगार केंद्र स्तर पर एवं राज्य स्तर पर देना
नहीं चाहती है जबकि पद खली पड़े हुए है परमानेंट रोजगार मौलिक अधिकार होना चाहिए साथ ही बताया
की 16 अगस्त से दिल्ली में राष्ट्रीय रोजगार निति बनाने के लिए सत्याग्रह ,आंदोलन में जे एफ एम् एल टी
इंडिया राष्ट्रीय सगठन पूर्ण रूप से सहयोग करेगा